Add To collaction

ड्रैकुला बालक

"ड्रेकुला बालक"
पब्लिकेशन-मनोज कॉमिक्स
मूल्य-? संख्या-?
पेज-32 वर्ष-?
चित्र-बालचंद्र मंडके
सीरीज-भूत महल,ड्रैकुला बालक

नमस्कार मित्रों,
आज लेकर आया हु मनोज कॉमिक्स के किरदारों "राम-रहीम" की शानदार कहानी "ड्रेकुला" बालक.असल में ये दो पार्ट की कॉमिक्स है जिसके पहले भाग "भूत महल" के बारे में हम बात कर चुके हैँ.अगर आपने अब तक इसके पहले भाग पर नज़र ना डाली हो तो नीचे दिये गए लिंक पर जाकर पढ़ सकते हैँ.इस कॉमिक्स के लिए मित्र "दिलीप" ने सुझाव दिया था.प्रस्तुत है इस सीरीज का दूसरा और अंतिम भाग.32 पेज में फैली इस कहानी का दूसरा भाग भी पहले की तरह ही जबरदस्त बना है.आएये शुरू करते हैँ.

कहानी वही से शुरू होती है जहाँ ख़त्म हुई थी."राम-रहीम" को ख़त्म करने आये "ड्रैकुला बालक" की दोनो से भिड़ंत होती है जहाँ हारकर वो भाग निकलता है.इधर एक बच्चे की हत्या के मामले में "राम" को गिरफ्तार कर लिया जाता है जबकि दूसरी तरफ "डॉक्टर शैतान" अपने "ड्रैकुला बालक" की मदद से कंकाल सेना बना रहा होता है.अपनी सेना की बदौलत दुनिया जीतने का इरादा रखता "डॉक्टर शैतान" इस बार पूरी तैयारी के साथ "राम-रहीम" को ख़त्म करने के लिए अपने गुलामो को भेजता है.आगे क्या हुआ?क्या "राम-रहीम" एक बार फिर मौत को मात दे पाए?क्या "राम" हत्या के आरोप से बच पाया?"डॉक्टर शैतान" कौन था और लोगों की हत्याओं के पीछे उसकी क्या मंशा थी?क्या दोनों मिलकर उसके खूनी इरादों को पूरा होने से रोक पाए?ये सब जानने के लिए आपको ये बढ़िया कॉमिक्स पढ़नी होगी.

कहानी है "भूतमहल" के आगे की तो अगर आपने अभी पहला पार्ट नहीं पढ़ा है तो पहले एक बार उसको जरूर पढ़ लें. थ्रिल,हॉरर और सस्पेंस से भरी ये कॉमिक्स आपको जरूर पसंद आएगी.किस तरह "राम-रहीम" मिलकर इस शैतान का सामना करते हैँ और दुनिया को आने वाले बड़े खतरे से बचाते है ये देखने में एक अलग ही लेवल का रोमांच लगेगा.चित्रांकन शायद "बालचंद्र" जी का है जिसके बारे में ठीक से नहीं बता सकता.लेकिन चित्र बहुत ही आकर्षक बने हैँ और अच्छे लगते हैँ.उस ज़माने की चित्रकारी भी बेमिसाल हुआ करती थी जो पढ़ने वाले को उसी कॉमिक्स की दुनिया में ही पहुंचा देती थी.कुल मिलाकर कॉमिक्स शानदार है और आपको जरूर पढ़नी चाहिए.

क्यों पढ़ें-अगर पहले पार्ट के बाद सवालों के जवाब जानने के लिए बेचैन हो रहे हो.
क्यों ना पढ़ें-अगर दोनों पार्ट ही आपके पास उपलब्ध ना हो पा रहे हो.
रेटिंग-7/10

धन्यवाद
महाकाल की कृपा बनी रहे. 
कानपुर वाला अभिषेक🙏😊

   11
0 Comments